Saturday, February 11, 2012


सिन्धी अकादमी द्वारा कहाणी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में आयोजित अखिल भारतीय/राज्य स्तरीय कहाणी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।
अकादमी अध्यक्ष नरेश कुमार चंदनाणी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राजकोट की श्रीमती कौशल्या आहूजा की कहाणी ’’कहिड़े डोह जी सजा’’ ने प्रथम, अजमेर के एम0टी0भाटिया की कहाणी ’’जिन्दगीअ जा  पल’’ ने द्वितीय एवं बीकानेर के राधाकिशन चांदवाणी की कहाणी ’’बुढा आश्रम’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर ब्यावर के अर्जुन कृपलाणी की कहाणी ’’बेनजीर रोशनी’’ ने प्रथम, कोटा के मुरारीलाल कटारिया की कहाणी ’’महमानु भवानु’’ ने द्वितीय तथा बीकानेर के मोहन थानवी की कहाणी ’’कन्डा’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
नवोदित लेखकों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अजमेर की श्रीमती गीता गोकलाणी की कहानी ’’सपनो बणियो हकीकत’’ ने प्रथम, उदयपुर के विनोद कपूर की कहाणी ’’अहंकार’’ ने द्वितीय एवं बड़ौदा की कु.अम्बिका गिरगलाणी की कहाणी ’’सोन जो पिन्जरो’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
दीपचन्द तनवाणी
सचिव
Rajasthan Sindhi Academy, Jaipur 

No comments:

Post a Comment